Articles

“हमारी नई इंकम टैक्स वेबसाईट" - मयंक मोहनका की कलम से ....

Written by  2021-06-13   1206

“हमारी नई इंकम टैक्स वेबसाईट" - मयंक मोहनका की कलम से ....

“हमारी नई इंकम टैक्स वेबसाईट की बहुचर्चित हैं खूबियाँ महान।

तो चलो आज कर ही लेते है अपने संग हुई आपबीती का हम भी बखान॥

सात जून को ये सोचकर पूरे दिन किया हमने इसका बेसब्री से इंतजार।

कि अब तो आएगी ‘ईज़ ऑफ फाइलिंग और कम्प्लाइअन्स’ की जश्ने बहार॥

पूरे दिन इंतज़ार के बाद आखिरकार रात 8:45 पर हुया नई साइट का लॉन्च।

और बड़ी उत्सुकता से हमने incometax.gov.in पर किया लॉगिन, करने इसको वाच॥  

सोचा था हमने कि अब तो लॉगिन करके आएगा बहुतेरा मज़ा,

पर पंद्रह मिनट तक बफरिंग करती लॉगिन की चक्री बन गई हमारे लिए सजा॥

लॉगिन करने की नाकामयाबी भी डगमगा न पाई हमारा विश्वास।

आखिर इसके बहुचर्चित गुणों ने बड़ा जो दी थी हमारी इतनी आस॥

हम असमंजस मे ही थे की तभी आया टैक्स जीनी का “हाओ मे आइ हेल्प यू” का पॉप अप।

हमने भी पूछ ही लिया तब उससे की लॉगिन ना कर पाने की समस्या को कैसे करें कोप अप॥

उसने अपने प्रीफिल्ड उत्तरों के पिटारे से उछाले ऐसे प्रति उत्तर।

कि हम खो बैठे अपने होशोहवास और हो बैठे निरुत्तर॥

अगले पूरे दिन भी चलती रही नई साइट पर लॉगिन करने की मुशक्कत।

पर दूर ना हो पाई हमारी परेशानी और दिक्कत॥

हम थक हार कर छोड़े ही बैठे थे अपनी आस।

कि तभी हमारी वित्तमंत्रीजी ने जगाया फिर से हमारा विश्वास॥

हमने फिर से जुटाई हमारी सारी ताकत और हिम्मत।

और आखिरकार पाई सफलता लॉगिन करने मे, करके बड़ी मुशक्कत॥

लॉगिन करके यूं लगा हमें कि मानो जीत ली हो हमने बहुत बड़ी जंग।

पर क्या मालूम था हमें की आगे अभी होने वाले हैं और बहुतेरे हुड़दंग॥

बताया गया था कि अपने डैश्बोर्ड पर देख सकेंगे हम हमारी सारी कम्प्लाइअन्स हिस्ट्री।

पर डैश्बोर्ड पर खाली चेस्टबोर्ड के ड्रॉर की फोटो ने बड़ा दी हमारी मिस्ट्री॥        

फिरभी हमने उस डैश्बोर्ड के खाली चेस्टबोर्ड के ड्रॉर को किया इग्नोर।

क्यूंकी ई-फाइल के बटन ने बड़ा जो दिया था हमारी उत्सुकता को मोर॥

ज्यों ही की हमने अपनी असेस्मन्ट इयर 2021-22 की ITR भरने की कोशिश।

असेस्मन्ट इयर 2021-22 के इनऐक्टिव टैब ने करदी हमारे साथ साजिश॥

फिर भी मुस्कराते हुए, बड़े हम अपने असेस्मन्ट ऑर्डर 2018-19 की करने अपील फाइल।

पर इस नई वेबसाईट के अपील फोरम 35 के DIN एक्सेप्ट न करने की जिद ने वापिस ले ली हमसे हमारी स्माइल॥   

फिर बड़े हम 'e-proceedings' टैब की तरफ अपने आईटी नोटिस को देखने।

पर ‘e-proceedings कमिंग सून’ के मैसेज ने कर दिया हमें मजबूर अपने घुटने टेकने॥

फिर भी हिम्मत न हार, किया हमने अपनी ऊर्जा और उत्साह का अर्जन।

और 988 पेजईस की इन्स्ट्रक्शन को पढ़के किया अपना ज्ञान वर्धन॥

अब इससे बड़ी जीत क्या होगी की आखिरकार हम अपना फोरम 26AS भी देख पाए।

और अपने आप को इस नए “फ़ास्टर बैटर स्मूदर" के अनुभव से अभिभूत कर पाए॥

(मयंक मोहनका)